Wednesday, September 18, 2019

69000 court update

- कोर्ट बैठ चुकी है।
- फ्रेश केस 1
- अभी फ्रेश केस 2 चल रहा
- फ्रेश केस 3 स्टार्ट
- फ्रेश केस 4 स्टार्ट
- सिर्फ 5 फ्रेश केस है फिर डेली कॉज लिस्ट स्टार्ट होगी
-69000 dcl में नंबर 2 पे है
- एजी सर अभी उपस्थित नही
- फ्रेश 5 स्टार्ट
- 69000 केस 11 बजे तक आ सकता है
- एडिशनल स्टार्ट नंबर 2 रनिंग
- जज ने अडिशनल उठा लिया है
-69k स्टार्ट
- केस पासओवर
- नेक्स्ट डेट wednesday
-रोस्टर की वजह से लगी अगली डेट
- नए रोस्टर में डेली होगी सुनवाई
- जज ने कहा कि 2 सुनवाई में केस नही फाइनल हो सकता
- नवरात्रि तक केस हो जायेगा फाइनल।
-25 सितम्बर है अगली डेट


-रोस्टर को लेकर आज डेट मिली है...अब रोस्टर के हिसाब से गठित नई बेंच 25 सितम्बर को पसिंगमार्क  प्रकरण पर सुनवाई करेगी।*

*सूचना सीधे कोर्ट रूम से*
-रोस्टर 2 दिन बाद चेंज होना है, इसलिए पूरी सुनवाई मुश्किल से हो पाती।
नए रोस्टर के बाद प्रतिदिन होगी सुनवाई, दो से 3 सुनवाई में होगा डिसीजन।
1 दिन 60/65 कटऑफ समर्थको के वकीलों का पक्ष सुनेंगे
व दुसरे दिन विपक्षी वकीलों का पक्ष।
तीसरे दिन फाइनल सुनवाई होगी
और कोर्ट *आर्डर दिवाली के बाद 90 दिन के अंदर रिलीज हो जाएगा*
बिग ब्रेकिंग
- एजी सर ने 24 को सबमिशन के लिए डेट मांगी
महाधिवक्ता साहब आ गए हैं 24 को उनका सबमिशन हो जाएगा तो तारीख 24 की है मंगलवार।।।


No comments:

Post a Comment

Up Lekhpal Bharti Preparation Tips And Best Books 2020 in Hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल (समेकन लेखाकार) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कुल 5000 से भी ज्यादा वैकेंसी है। 12 व...