केस विवरण:-COURT NO. 1, SPECIAL APPEAL Serial No.1 -Case No 156-2019
- 69000 केस की सुनवाई 2:15 पे निहित है।
- आज की सुनवाई में बीटीसी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल तिवारी जी बहस करेंगे।
- सुनवाई की लाइव अपडेट के लिए लिंक को रिफ्रेश करते रहे।
- शेष अपडेट सुवाई शुरू होने पे दी जायेगी।
- case से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख कर जान सकते हैं।
- लंच समाप्त हो गया है, सभी अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित
- दोनों जज महोदय भी आ गए है
- लंच से पहले डेली काज लिस्ट में केस नंबर 16 चल रहा था
- केस स्टार्ट
- अभी कॉज लिस्ट केस 18 चलता हुआ
- इस केस के तुरंत बाद 69000 केस takeup हो जायेगा
- 69000 केस takeup हुआ
- अनिल तिवारी जी बहस करते हुए
- कुछ समस्या होने की वजह से तिवारी सर की जगह चंद्र सर बहस करते हुए
- फाइनली तिवारी सर ने संभाला कमान
- हाई कोर्ट के जजमेंट पे बात करते हुए
- सिंगल बेंच ने ATRE 2018 का कटऑफ लगा दिया जो की गलत है
- दोनों भर्ती एक दूसरे से अलग है
- कुछ महत्वपूर्ण आर्डर तिवारी सर द्वारा कोर्ट में रखा गया
-पेज55,रूल 2xकी समानता कोर्ट ऑर्डर के माध्यम से समझा रहे हैं तिवारी सर ।सिंगल बेंच ने अपैक्स कोर्ट की भी अवमानना की है quash करके
-7 जनवरी के शासनादेश की वैधता पर बहस करके बताते हुए कि यह बेसिक के विभाग से जारी हुआ
- My lord what is minnimu? Tiwari ji asked to Judge
- सरकार को न्यूनतम अहर्ता अंक रखने का अधिकार
-हिमाचल प्रदेश आर्डर पढ़ते हुए तिवारी सर- सिंगल बेंच में 40 45 के लिए कोई प्रे नही की गयी फिर 40 45 क्यों
If minimum should look like minimum than minimum is zero.....And zero can't be allowed sir :- tiwari sir
-सिंगल बेंच में इमोशनल कार्ड खेलकर हमारे याचियों के विपक्षियो ने गुमराह करके भारांक के साथ कम पासिंग मार्क भी मांग लिया था SC का ऑर्डर ऐसा नहीं है।
-They have not challenge the validity of rule, they will definitely get weightage if they pass the atre exam--तिवारी
-इरशाद अली जी के सभी प्रश्नों का तिवारी जी जबाब देते हुए
-अगर आप कैरियर के प्रति गम्भीर हैं तो आप अधिकतम का प्रयास करेंगे सर सिंगल बेंच ने क्या सोचकर कंसीडर किया इस पर प्रश्नचिन्ह है वही ऑर्डर सस्टेन नहीं किया जा सकता है ।
-अब क्वालिटी एजुकेशन पर बहस कर रहे हैं।
-पिछली परीक्षा में जिस कटऑफ पर असफल हुए इस बार nature of exam बदलने के बाद वही कटऑफ की मांग करना पूर्णतः अनुचित है।
-सिंगल बेंच के आर्डर का सर्जिकल स्ट्रॉक करते हूए
-दोनों विज्ञापनों में साफ लिखा है कि यह कट ऑफ इसी भर्ती के लिए मान्य है। दोनो विज्ञापन को तिवारी सर ने पढ़ कर बता दिया।
-68500 परीक्षा ओएमआर शीट्स पर नहीं था वह सब्जेक्टिव परीक्षा थी यह 69000 बहुविकल्पीय है तिवारी सर प्रमाण दोनों GO
-*अगर शिक्षामित्र एक समान होने का दावा करते हैं तो पिछले में एक समान जैसों के साथ पास हो गए होते।*
राज्य सरकार का दायित्व है अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा देना।
शिक्षा का उद्देश्य समझा रहे हैं।
-जब आप एक छोटे से बच्चे को समाज के लिए तैयार करते हैं तो क्या उसके लिए सबसे अच्छे का प्रबंध नहीं करते- तिवारी सर।
-*69000 शिक्षक भर्ती अपडेट----
बेस्ट परफॉर्मेंस by तिवारी जी।।।
नेस्ट डेट-----
Sm वकील के आग्रह पर अगली डेट 6 नवंबर 2:15 पर*
No comments:
Post a Comment