कोर्ट अपडेट------28.11.2019
69000 शिक्षक भर्ती केस आज कोर्ट नंबर 1 मे अपने नियत समय से 4 मिनट लेट 3 बजकर 19 मिनट पर प्रारम्भ हुआ और उपेन्द्र मिश्रा सर की बहस काटिन्यू थी जो अपनी बहस को आगे बढा़ते हुये पासिंग मार्क मैटर कम बीएड मुद्दा उनकी बहस का प्रमुख अंग रहा जिस पर इरशाद साहब का कमेंट था मिस्टर मिश्रा आप प्वाइट से अलग जा रहे है जिसपर उन्होने 1389 राम शरण मौर्य बनाम सरकार जो मेरी रिट डा एल पी मिश्रा साहब द्वारा दाखिल की गयी थी उसको पढ़कर सुनाया।लगातार पूरे समय इनकी बहस जारी रही ।अन्त मे कोर्ट ने पूछा क्या आपको 10 मिनट और दे दें तो आर्गुमेंट पूरा कर देंगे जिसपर उपेन्द्र मिश्रा ने कहा नही अभी हम बोलेंगे।जिसपर 4बजकर 15 मिनट पर कोर्ट केस की अगली सुनवाई सोमवार या मंगलवार बेंच सेक्रेटरी को पंजीकृत करने के निर्देश दिये और कोर्ट उठ गयी ।तथा अभी उपेन्द्र मिश्रा की बहस कांटीन्यू रहेगी।कोई समय ही नही निश्चित है कबतक बोलेंगे कौन कौन सी रिट पढे़गे ।जिसके जिम्मेदार स्वयं शिक्षामित्र है जो उनके सहयोगी रहे है।
साथियो
इस तरीके से यही लग रहा केस को लम्बा खींचने का प्रयास जारी है ।क्यो कि जब डा एल पी मिश्रा कह रहे है कि मात्र 15 मिनट की बहस है क्या इनको उनपर विश्वास नही है।
आज हम सभी लोग जब अन्त मे डा एल पी मिश्रा साहब से मिले तो उन्होने यही कहा और नाराज होने लगे कि सभी लोग केस लम्बा खींचना चाहते है हमको डायस मिलेगा तभी तो आर्डर रिजर्व करायेंगे।तब तक सभी को फांय फांय कर लेने दिजिए।
आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथी गण।
No comments:
Post a Comment