Monday, January 20, 2020

21 January 2020 Legal team Update 69000 Vacancy



21_जनवरी_अपडेट

साथियो कल से बीटीसी टीम को टारगेट किया जा रहा है असल में वह बीटीसी टीम को टारगेट नहीं, वह टारगेट 9097 को कर रहे हैं और वह कोई और नहीं 9097 टीम के ही सदस्य हैं, कहते हैं जब सारे कार्य अच्छे होने लगते हैं तब अपने ही लोग अपनों को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, वैसे बात तो एकता की करते हैं लेकिन मौका मिलने पर ऐसा आरोप लगाते हैं कि पूछिए मत एक बात सत्य है एकता कभी नहीं हो सकती हम मानते हैं हमारे सीनियर अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित नहीं थे और आपके भी एक सीनियर अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर कोर्ट में उपस्थित नहीं थे लेकिन उनके बारे में किसी व्यक्ति द्वारा कोई पोस्ट नहीं की गई मात्र टारगेट बीटीसी टीम के वकीलों को किया गया विपक्षी टीम के कोई सीनियर अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित नहीं थे क्योंकि दिन शनिवार था और जो टॉप मोस्ट वकील होते हैं वह शनिवार को कोर्ट नहीं आते ना तो तिवारी जी, कालिया जी, माथुर जी, उपेंद्र मिश्रा जी, एलपी मिश्रा जी, परिहार जी, सभी सीनियर अधिवक्ता है इनमें से कोई भी शनिवार को कोर्ट में उपस्थित नहीं था और शनिवार को क्या होना था यह सबको पता था लेकिन फिर भी आरोप-प्रत्यारोप ऐसे कर रहे हैं जैसे शनिवार को ही फाइनल होना था करते रहिए आरोप-प्रत्यारोप बीटीसी टीम को आरोप-प्रत्यारोप से कोई असर नहीं होता*

पोस्टर_अभियान जिस तरीके से हर जनपद में चलाया जा रहा है उससे विरोधियों की दांत खट्टे कर रखे हैं इसीलिए वह हर वह तरीका अपना रहे हैं जिससे पोस्टर अभियान को खत्म किया जा सके लेकिन उन लोगों को शायद यह बात नहीं पता है पोस्टर अभियान में B.Ed बीटीसी सभी अभ्यर्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं तुच्छ राजनीति के चक्कर में 9097 शिक्षकों का भविष्य खराब कर रहे है जिसमें कुछ गोदी मीडिया भी साथ दे रही है एक पत्रकार रवीश कुमार जी हैं जिन्होंने हर कदम पर 69000 शिक्षकों का साथ दिया एक पत्रकार जिन्होंने कल ट्वीट किया और 9097 लोगों को डराने का काम किया लेकिन युवा डरने वाला नहीं है अपने हक के लिए शांतिपूर्वक इस लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
*असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो* ।
*क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो*॥
*जब तक न सफल हो, नींद – चैन को त्यागो तुम* ।
*संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम* ॥
*कुछ किये बिना ही जयजयकार नहीं होती* ।
*कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती* ॥

➡️ *23 जनवरी को सुनवाई*
Hon. Pankaj Kumar Jaiswal, J.
Hon. Karunesh Singh Pawar, J. *जी की बेंच में 2:15 पर होगी।

 ➡️डबल एजी अभिनव त्रिवेदी जी के अनुसार 23 जनवरी को महाधिवक्ता महोदय कोर्ट में उपस्थित रहेंगे और बहस करेंगे टीम के अधिवक्ता भी कोर्ट में उपस्थित रहेंगे|

➡️ जिन जिलों में पोस्टर अभियान अभी शुरू नहीं हुआ है ऐसे जनपद आगे आएं और पोस्टर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें पोस्टर अभियान तब तक चलेगा जब तक आर्डर रिजर्व नहीं हो जाता|

➡️ नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले लोग पोस्टर अभियान का साथ दें बाकी चमचागिरी चंदा चोरी करने दलाली करने वाले लोग दूर रहें|

No comments:

Post a Comment

Up Lekhpal Bharti Preparation Tips And Best Books 2020 in Hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल (समेकन लेखाकार) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कुल 5000 से भी ज्यादा वैकेंसी है। 12 व...