Saturday, July 27, 2019

शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ एवं परिभाषा

Tet के परीक्षा में मनोविज्ञान से 30 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है। मनोविज्ञान से आने वाले प्रश्न कांसेप्ट पर आधारित होते है। मै अपने इस ब्लॉग के जरिये आपके कांसेप्ट को क्लियर करने में मदत करूँगी।


शिक्षा मनोविज्ञान

-शताब्दी पूर्व मनोविज्ञान को दर्शनशास्त्र की एक शाखा के रूप में माना जाता था.
-मनोविज्ञान को स्वतंत्र विषय बनाने के लिए इसे परिभाषित करना प्रारंभ किया गया.
-साइकोलॉजी शब्द की उत्पत्ति गैरेट के अनुसार ग्रीक लेटिन भाषा के 2 शब्द से से मिलकर हुई है Psyche+Logos से मिलकर हुई है.
Psyche का अर्थ है आत्मा
Logos का अर्थ है अध्ययन करना.
-आत्मा शब्द को आधार मानकर 16वीं शताब्दी में सर्वप्रथम प्लेटो, अरस्तु के द्वारा मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान  माना गया.

-आत्मा शब्द की स्पष्ट व्याख्या नहीं होने के कारण 16 वीं शताब्दी के अंत में यह परिभाषा अमान्य हो गई.
17 वीं शताब्दी में इटली के मनोविज्ञान लॉजिक व सहयोगी खास डे रीडर ने मनोविज्ञान को मानव मस्तिष्क का विज्ञान माना.

यह परिभाषा भी तथ्य न होने के कारण 18वीं शताब्दी में अमान्य हो गई.
-विलियम वुन्ट ने जर्मनी के लिपिजिंग शहर में 1879 को प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला तथा भारत में 1945 कोलकाता में सेन गुप्त द्वारा स्थापित प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला स्थापित की। विलियम वुन्ट को प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का जनक माना जाता है।
Join Us on Telegram for Best coaching Notes for free.

-बीसवीं शताब्दी में मनोविज्ञान व्यवहार का विज्ञान माना गया है आज तक यही परिभाषा प्रचलित है विज्ञान में आने वाले प्रमुख मनोवैज्ञानिक वाटसन और इनके अलावा स्किनर ,मैकडुगल ,वुडवर्थ, थार्नडाइक है.

मनोविज्ञान की प्रमुख परिभाषा-

वाटसन की परिभाषा
” तुम मुझे एक बालक दो मैं उसे वह बना दूंगा जो मैं बनाना चाहता हूं”

वुडवर्थ की परिभाषा-
" मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम अपनी आत्मा का त्याग किया मस्तिष्क का त्याग किया फिर उसने अपनी चेतना का त्याग किया और आज वर्तमान में मनोविज्ञान व्यवहार के विधि रूप को स्वीकार करता है."

मैकडुगल के अनुसार-
" मनोविज्ञान व्यवहार व आचरण का विज्ञान है।"

स्किनर के अनुसार
" मनोविज्ञान व्यवहार व अनुभव का विज्ञान है"

क्रो एंड क्रो के अनुसार
" मनोविज्ञान मानव व्यवहार और मानव संबंधों का अध्ययन है"







4 comments: