Monday, September 23, 2019

69000 live court update

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट के लिए लिंक को रिफ्रेश करते रहे।


-आज की सुनवाई अहम 10 फ्रेश केस एव 71 डेली लिस्ट में है।

-69,000शिक्षक भर्ती केस एडिशनल में 1 नंबर पे है।

विशेष:-_केस की कोई टाइमिंग नही महाधिवक्ता महोदय जब पहुचेंगे केस उसी समय टेक-अप हो जाएगा।

- अभी कोर्ट नही बैठी है


  • - फ्रेश केस के बाद 69000 की सुनवाई 11 बजे से हो सकती है, अगर एजी महोदय उपस्थित होते है तो।
  • प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आज कोर्ट नम्बर 1 3:30pm तक ही बैठेगी।
  • एक घंटे में महादिवक्ता का सबमिशन संभव नही, अतः जब भी एजी सर आएंगे मामला takeup हो जायेगा।
  • कोर्ट बैठ चुकी है।
  • फ्रेश केस 1 शुरू
  • फ्रेश केस 2
  • फ्रेश केस 3 
  • फ्रेश केस 4
  • Fresh case 5
  • फ्रेश केस 6
  • फ्रेश केस 7
  • फ्रेश केस 8
  • Dcl में आज 71 cases है, कोर्ट चाहे तो एडिशनल लिस्ट उठा सकती है
  • Btc, बीएड, शिक्षमित्र के सभी वरिष्ठ वकील कोर्ट में मौजूद
  • फ्रेश केस 9
  • फ्रेश केस 10
  • एजी सर अभी तक कोर्ट में मौजूद नही।
  • जज साहब ने rewised फ्रेश केस 4 उठा लिया है।
  • माननीय अधिवक्ता के न होने पे rewised केसेस स्टार्ट हो गए है।
  • SPECIAL APPEAL
    No.-1     
    156-2019 RAGHVENDRA PRATAP SINGH and 
    Vs. STATE OF U.P.THROU.PRIN.S ECY.(BASIC EDUCATION) LKO. शुरू
  • अडिशनल नंबर 2 शुरू
  • 69000 केस पासओवर हो गया।
  • एजी सर के उपस्थित न होने की वजह से
  • 69000 केस 12:30pm पे सुने जाने की सम्भावना
  • एजी सर 12:30pm पे होंगे उपस्थित
  • एजी कोर्ट रूम में मौजूद
  • अभी 4 एडिशनल चल रहा है और इसके तुरंत बाद 69000 takeup होगा।
  • अभी 4 नंबर ही चल रहा है
  • संभवतः 2:15 पे सुनवाई शुरू होगी
  • लंच में मात्र 25 मिनट का समय बाकी
  • SPECIAL APPEAL
    No.-1     
    156-2019 RAGHVENDRA PRATAP SINGH and 
    Vs. STATE OF U.P.THROU.PRIN.S ECY.(BASIC EDUCATION) LKO.AND स्टार्ट
  • एजी सर बोलना स्टार्ट किये
  • नियंमौली पे चर्चा करते हुए
  • नियमावली को समझते हुए की सरकार जब चाहे तब कटऑफ लगा सकती है।
  • बेसिक नियमावली पर AG साहब बोलते हुए। 
  • सरकार को कटऑफ लगाने का पूरा अधिकार है। 
  • आनंद कुमार केस को डिफाइन करते हुए
  • शिक्षामित्रों को 2 bhartiyo में मौका लेकिन कटऑफ पहली भर्ती का हो ये जरूरी नही
  • शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कटऑफ बढ़ाया गया।
  • शिक्षामित्रों के वेटेज पे बात करते हुए
  • क्वालिटी ऑफ़ एजुकेशन की बात करते हुए
  • दोनों परीक्षाओं को एक दूसरे से अलग बताते हुए
  • बहुविकल्पपिय प्रश्न थे 69000 में
  • पेपर में अंतर समझा रहे और कटऑफ हाई रखने का कारण
  • अभ्यर्थी ज्यादा है तो कटऑफ भी हाई रहेगा
  • सभी पॉइंट को कोर्ट के सामने रखते हुए की कैसे दोनों परीक्षा अलग है।
  • Rte एक्ट को समझते हुए
  • क्वालिटी ऑफ़ एजुकेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट का एक आर्डर पढ़ते हुए
  • कृपया लिंक को शेयर कर दे
  • कोर्ट कटऑफ निर्धारण नही करती है
  • एजी सर ने अपने बहस का लिखित सब्मिशन भी कोर्ट को दिया
  • फ़िलहाल ये सभी पॉइंट्स पहले रखे जा चुके है, कोई नया पॉइंट नही है।
  • लंच हो गया है
  • लंच के बाद कंटिन्यू
  • लंच ओवर
  • एजी सर मौजूद
  • जज जी आ रहे
  • सभी अधिवक्ता कोर्ट में मौजूद
  • जज साहब के कॉन्टिनु बोलने का वेट
  • केस स्टार्ट
  • एजी सर बोल रहे
  • एजी साहब अपना सबमिशन देते हुए।
  • तेज प्रकाश पाठक पर अपना पॉइंट रखते हुए
  • तेज प्रकाश पाठक और समरजीत पर अभी तक जजमेंट नही आया है
  • तेज प्रकाश पाठक केस 60 65 के जीत के लिए सबसे महत्वपूर्ण केस है
  • सुभाष मारवाह पे भी बोलते हुए
  • Tej prakash pathak and k. Manjushree is still pending in apex court.
  • If there is any cutoff before the exam then there is the matter of game changing
  • Game is not started yet.
  • Every para is being explained by ag sir
  • Court is silent
  • गवर्नमेंट ने पहले ही बता दिया था कि कटऑफ कभी भी लगा सकती है
  • अपैक्स कोर्ट के कटऑफ मैटर पर सारे जजमेंट को बताते हुए
  • सिंगल बेंच के पुराने आर्गुमेंट पर एजी साहब बहस कर रहे हैं, राजस्थान हाईकोर्ट के मारवाह जजमेंट  को ब्रीफ कर रहे हैं लेकिन जस्टिस इरशाद अली ने मारवाह केस और 69k को सेम मानने से किया इंकार
  • Ag sir और जज इरशाद अली जी के बीच बहस हो रही
  • Marwa केस के बारे में फाइनली जज महोदय सहमत
  • तेज प्रकाश पाठक पर बहस जारी है।
  • सिंगल जज का आदेश योग्यता के खिलाफ
  • नियमावली में एक कटऑफ का जिक्र है, जो लग चुका है।
  • नियमवली में जब परीक्षा से पहले कटऑफ नही लगा था तब आप लोग कोर्ट क्यों नही गये
  • भारांक के साथ साथ कटऑफ लगाने का भी अधिकार सरकार को है
  • किसी भी रिक्रूटमेंट को फाइनल करने का अधिकार सरकार का है, और वो नियम बदल भी सकती है।
  • जज इरशाद अली जी के आदेश पे एजी सर गवर्नमेंट के पावर को बता रहे है
  • राहुल दत्त आर्डर पे बहस
  • राहुल दत्त केस में कटऑफ बाद में लगा था
  • सिंगल बेंच के आर्डर की कमियां बताते हुए
  • भारांक की वजह से सामान्य प्रतियोगी बाहर हो जा रहे है
  • जज संतुष्ट
  • फ़िलहाल सिंगल बेंच के जजमेंट पे ही बहस चल रही
  • एजी सर का सबमिशन ख़तम
  • चंद्र सर शुरू
  • चंद्र सर अपनी बहस को दोहरा रहे है
  • कटऑफ मैटर को जज को समझा रहे है।
  • जज पंकज जायसवाल जी ने सिर्फ कटऑफ मैटर को सुनने को कहां
  • कोई टैग मैटर नही 
  • कोर्ट उठ गई 
  • 26 को फिर होगा केस कंटिन्यू
  • 26 सितम्बर 2:15pm से continue

No comments:

Post a Comment

Up Lekhpal Bharti Preparation Tips And Best Books 2020 in Hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल (समेकन लेखाकार) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कुल 5000 से भी ज्यादा वैकेंसी है। 12 व...