Wednesday, September 25, 2019

Live court update 69000 teachers vacancy

69000 अध्यापक भर्ती परीक्षा की कोर्ट की सुनवाई आज
Live court update 69000 teachers vacancy
लखनऊ हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर 1 में माननीय जस्टिस पंकज जायसवाल और माननीय जस्टिस इरशाद अली जी की बेंच में होनी है।
आज कोर्ट नम्बर 1 में फ्रेश केस 20 और 57 डेली कॉज लिस्ट में cases है।
एडिशनल में एक मात्र केस 69000 भर्ती का है। केस की सुनवाई जज साहब के स्वविवेक पे निर्भर है, वो चाहे तो फ्रेश cases के बाद भी सुन सकते है। फ्रेश cases 11 am तक समाप्त हो जायेंगे। अगर जज साहब पहले dcl के केसेस उठा लेते है फिर 2:15pm पे ही सुनवाई संभव है।
एजी साहब का सबमिशन पूर्ण हो गया है। आज बीटीसी और बीएड टीम के अधिवक्ताओं की बहस होनी है।

लेटेस्ट कोर्ट अपडेट के लिए इस पेज से जुड़े रहे और रिफ्रेश करके लेटेस्ट कोर्ट अपडेट प्राप्त कर सकते है।



  • Court बैठ गई हैं
  • फ्रेश केस 1 चल रहा है
  • फ्रेश केस 2
  • फ्रेश केस 3
  • फ्रेश केस 4
  • फ्रेश केस 5
  • फ्रेश केस 6
  • फ्रेश केस 13
  • फ्रेश केस 14
  •  फ्रेश केस 15
  • फ्रेश केस 16
  • फ्रेश केस 20
  • फ्रेश केस rivised 9
  • फ्रेश केस revised 10
  • फ्रेश केस revised 12
  • बैकलॉग फ्रेश केस 2
  • बैकलॉग फ्रेश केस 3
  • डेली कॉज लिस्ट केस 6
  • 69000 की सुनवाई 2:15 से होगी 
  • TET 2017 case के लिए एजी साहब आज भी है कोर्ट में मौजूद
  • अभी dcl 9 चल रहा है
  • शेष अपडेट 69000 केस takeup होने पे दिया जायेगा
  • दोनों पाचो के सभी अधिवक्ता कोर्ट रूम में मौजूद
  • जज साहब का वेट
  • Dcl केस 9 चल रहा है
  • कुछ देर बाद 69000 केस होगा प्रारम्भ
  • सुनवाई प्रारम्भ 69000
  • चंद्र सर ने बहस प्रारम्भ की
  • वेटेज पे हो रही बहस
  • वेटेज 25 अंक नही 62.5 चंद्र सर
  • इतने हाई वेटेज से समानता का हो रहा हनन
  • पासिंग मार्क्स अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए बढ़ाया गया
  • भारांक से सिर्फ शिक्षामित्रों का हो रहा चयन
  • आनंद कुमार केस को समझा रहे है
  • Rte एक्ट पे बात कर रहे
  • दोनों भर्तियां एक दूसरे से है अलग, तो समान कटऑफ क्यों
  • भर्ती पे है सबका हक़, 40 45 होने से सभी योग्य हो जा रहे बाहर
  • रूल 14। (1) (c) पे बहस हो रही
  • दोनों जज चंद्र जी से सहमत
  • Ncte को समझते हुए
  • कटऑफ सरकार समय समय पे बदल सकती है
  • माननीय इरशाद अली जी के कहने पे ATR 2019 के बिज्ञापन को बताते हुए
  • माननीय जज महोदय इरशाद अली जी ने चंद्रा सर से पूछा क्या ये भर्ती सिर्फ sm के लिए है?
  • क्वालिटी एजुकेशन पे बोल रहे 
  • सरकार के अधिकारों को बता रहे
  • 7/01/2019 GO came under the rule of recruitment not against it.
  • Once again commenting on weightage
  • कुलभूषण मिश्र आर्डर पैरा 168 को पढ़ते हुए
  • Single bench आर्डर पे बहस हो रही
  • Mcd आर्डर पे बहस
  • माननीय इरशाद अली जी ने पूछा आफ्टर एग्जाम पासिंग मार्क्स क्यों?
  • चंद्रा साहब उसी को समझते हुए
  • कल 2:15pm कंटिन्यू

No comments:

Post a Comment

Up Lekhpal Bharti Preparation Tips And Best Books 2020 in Hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल (समेकन लेखाकार) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कुल 5000 से भी ज्यादा वैकेंसी है। 12 व...