Friday, September 27, 2019

69000 teachers' vacancy court update live 27 September 2019

बहुप्रतिष्ठत 69000 अध्यापक भर्ती परीक्षा के रोजाना  सुनवाई के क्रम में आज बीटीसी के तरफ से सीनियर अधिवक्ता कालिया सर का सबमिशन होना है।
आज मात्र 3 एडिशनल cases है।
69000 केस लंच बाद 2:15 pm पे सुना जायेगा। कोर्ट की लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज से जुड़े रहे और शेयर कर दे ताकि सभी को लीगल अपडेट प्राप्त हो सके।
पेज को रिफ्रेश करते रहे--

  • अभी एडिशनल केस 3 चल रहा है, एडिशनल के 2 cases को लंच से पहले समाप्त करना चाहते है judges ताकि 69000 केस को पर्याप्त समय दे सके।
  • शेष 69000 केस स्टार्ट होने पर
  • सभी अधिवक्ता कोर्ट रूम में आ गए है
  • लंच समाप्त
  • अभी कोर्ट बैठी नही है
  • सुनवाई प्रारम्भ
  • कालिया सर डाइस पर
  • पासिंग मार्क गाइडलाइन्स के अनुरूप है परीक्षा का परिणाम तो सरकारी आदेश के हिसाब से जारी हो जाना चाहिए था :- कालिया सर
  • आनंद कुमार केस को समझते हुए
  • ATRE 2019 guidline को बता रहे
  • GO को डिफाइन करते हुए
  • सिंगल बेंच के आर्डर को डिफाइन करते हुए
  • Tet में मिनिमम शब्द का मतलब 60% है तो इस एग्जाम में 45% कैसे
  • 68500 भर्ती के GO में कटऑफ सिर्फ उसी भर्ती के लिए है
  • 60 65% सभी के लिए है
  • दोनों परीक्षाएं एक दूसरे से अलग
  • बीएड भर्ती में शामिल हुआ तो चैलेंज नही हुआ लेकिन कटऑफ पास किया तो इन्हें चैलेंज कर दिया गया
  • 1981 के नियमावली को समझते हुए
  • सिंगल बेंच ने ncte को गवर्निंग बॉडी बोला है
  • फिर भी कटऑफ पिछली भर्ती का ऐसा क्यों
  • शिक्षमित्र काम नंबर पा कर और भारांक के सहारे नौकरी करना चाहते है।
  • पिछली भर्ती में फेल sm भी इस भर्ती में है शामिल
  • सिंगल बेंच आर्डर पे डिसकसन
  • सिंगल बेंच का आर्डर केवल एक तरफ़ा है
  • सिंगल बेंच समानता का हनन करता हैं
  • 68500 भर्ती पे चर्चा
  • कालिया सर जो भी बता रहे जज साहब वो नोट कर रहे है
  • अभी रिजल्ट ही नही निकला तो कैसे पता 60 65 पे sm fail है
  • What was the rule... Rule was only pass the exam for sm or pass with high marks
  • वेटेज एग्जाम पास होने पे मिलेगा
  • और sm 60 65 पे नही 40 45 पे हो रहे इसका क्या मतलब पहले एग्जाम पास करो
  • जज साहब से ही प्रश्न आप ही बताएं पासिंग मार्क के बिना पास किस आधार पर कहेंगे और40 45 तो अवैध क्योंकि वह पिछलीभर्ती मात्र केलिए था
  • Uptet के लिए 55 60% और stet के लिए 60 65% सीधी बात बड़ी परीक्षा ज्यादा मार्क्स
  • अनुछेद 14 का हो रहा है उलंघन ये भर्ती सिर्फ sm की नही सबकी है। और समान हक़ देना चाहिये
  • टाइम तो टाइम का मतलब एग्जाम के बाद या एग्जाम से पहले कभी भी सरकार पासिंग मार्क्स लगा सकती है।
  • एक बार पुनः सिंगल बेंच के आर्डर की कमियों को बताते हुए
  • 7 जनबरी के जिओ पर आपकी क्या राय है :- इरशाद जी
  • यह सरकार के अनुभाग 4 से जारी किया
  • अनिल तिवारी सर:- प्रयागराज की कोर्ट ने सिंगल बेंच के आर्डर की धज्जियां उड़ा दी है, सिंगल बेंच का आर्डर अब चर्चा का विषय नही।
  • माथुर सर स्टार्ट
  • सेहत की वजह से कालिया सर का ब्रेक
  • माथुर सर आनंद कुमार के आर्डर को समझते हुए
  • क्वालिटी एजुकेशन की वजह से ही इनका समायोजन निरस्त हुआ था
  • 6 से 14 वर्ष के बच्चो के लिए क्वालिटी एजुकेशन की बात करते हुए
  • नियमाबली  रूल 2x(1) को समझाते हुए
  • बहस में कुछ भी नया नही
  • 68500 और 69000 की तुलना करते हुए
  • 68500 में 40 45 न क्वालीफाई करने वाले sm ही 69000 में 40 45 चाहते है
  • भारांक पर चर्चा
  • पासिंग मार्क्स नियोक्ता का अधिकार है वो चाहे जब तय करे
  • 22nd अमेंडमेंट को समझते हुए
  • अपॉइंटमेंट रूल को समझते हुए
  • क्या ये पासिंग मार्क्स 5 को लगाया जाता तो सही था और 7 को लगाया गया तो गलत है:- माथुर साहब
  • माथुर साहब भर्ती विज्ञापन को हिंदी में पढ़ कर समझा रहे
  • Next date 01/10/2019 at 2:15 pm

No comments:

Post a Comment

Up Lekhpal Bharti Preparation Tips And Best Books 2020 in Hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल (समेकन लेखाकार) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कुल 5000 से भी ज्यादा वैकेंसी है। 12 व...